print
श्रम कल्याण परिषद, उत्तर प्रदेश
USER MANUAL FOR DEPARTMENTAL OFFICER

स्टेप 1- सर्वप्रथम ब्राउज़र पर UPLABOUR.GOV.IN टाइप करें |

स्टेप 2- SHRAM KALYAN PARISHAD लिंक पर क्लिक करें |

स्टेप 3- विभागीय लाग इन पर क्लिक करें तथा अपना यूजर आईडी तथा पासवर्ड अंकित कर लाग इन पर क्लिक करें |

स्टेप 4- अब आपके सामने ग्रिड में योजनाओ के सापेक्ष लंबित आवेदनों की संख्या प्रदर्शित हो रही है | संख्या पर क्लिक करें |

स्टेप 5- अब ग्रिड में प्रदर्शित योजना आवेदन का विवरण तथा संलग्नक देख सकते हैं | तत्पश्चात पत्र अथवा अपात्र का चयन कर अग्रेषित कर सकते हैं |

स्टेप 6- अपात्र होने की दशा में अपात्रता का कारण का चयन कर अपनी टिपण्णी के साथ अग्रेषित करें |

स्टेप 7- रिपोर्ट सेक्शन में आप अपने क्षेत्र से संबधित सत्यापित/ लाभान्वित आवेदनों की सूची निकाल सकते हैं |